विधायक ललित चंद्राकर ने श्रद्धालुओं को बाबा बैजनाथ धाम के लिए किया रवाना

सावन मास में शिवभक्तों के जत्थे को दी शुभकामनाएं, कहा— बाबा से मिलती है मनोकामना पूर्ति और शांति

विधायक ललित चंद्राकर ने श्रद्धालुओं को बाबा बैजनाथ धाम के लिए किया रवाना

सावन मास में शिवभक्ति के पावन अवसर पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को विधायक ललित चंद्राकर ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। विधायक के इस भावनात्मक gesture ने श्रद्धालुओं के मन में उत्साह भर दिया और धार्मिक आस्था को नई ऊर्जा दी।

दुर्ग। सावन मास की श्रद्धा और भक्ति के माहौल में दुर्ग से सैकड़ों शिवभक्तों का जत्था झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुआ। दुर्ग रेलवे स्टेशन से इस जत्थे को विधायक ललित चंद्राकर ने स्वयं उपस्थित होकर हरी झंडी दिखाई और सभी श्रद्धालुओं को सुखद, सुरक्षित और सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

बाबा बैजनाथ धाम भगवान शिव को समर्पित एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां सावन के दौरान लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। विधायक ललित चंद्राकर ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूर्ण होती है। यह यात्रा श्रद्धा, शांति और विश्वास का प्रतीक है।”

उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान संयम, अनुशासन और सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं की हरसंभव सहायता की जाएगी।

गौरतलब है कि विधायक चंद्राकर स्वयं भी पूर्व में बाबा बैजनाथ धाम जाकर जलाभिषेक कर चुके हैं और प्रदेश सहित पूरे देश के कल्याण के लिए प्रार्थना कर चुके हैं। उनके इस सहयोगी और आस्थापूर्ण कदम को श्रद्धालुओं ने सराहते हुए आभार व्यक्त किया।