राममय होगी स्टील सिटी:हर घर से मिले अन्न से बनेगा महाप्रसाद, निकलेंगी 1150 से अधिक शोभा यात्राएं

स्टील सिटी भिलाई में श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर 30 मार्च को भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जहां हर घर से एकत्र किए गए एक मुट्ठी अनाज का महाप्रसाद बनेगा तो वहीं 1150 से अधिक शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। यह आयोजन श्रीराम जन्मोत्सव समिति लगातार 38 सालों से मनाता आ रहा है।
कार्यक्रम में इस बार श्रद्धालुओं के लिए ऑल इंडिया प्लेटिनम आर्टिस्ट अवार्डी प्रमोद साहू द्वारा श्रीराम मंदिर की भव्य लाइव पेंटिंग, आकर्षक स्वचलित झांकियां एवं लाइट एण्ड साउण्ड शो मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इस मौके पर 1150 से अधिक शोभा यात्राएं इस भव्य आयोजन में शामिल होंगी। राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी समिति के द्वारा लगातार 38 वर्षों से यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना हुआ साकार
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि जिस श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना इस समिति की नींव रखने के साथ देखा गया था वो आज साकार हो गया है। इस गौरवशाली क्षण में सभी भिलाईवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा श्रीरामनवमी के लिए महाप्रसाद बनाया जा रहा है। इस महाप्रसाद की खासियत ये होगी कि इसके लिए जनसहयोग से 95 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया है। इसके लिए बीते 16 मार्च से जिले के विभिन्न निकाय क्षेत्रों के 213 वार्डों एवं 7 गांव से एक-एक मुट्ठी अन्न संग्रहण किया गया है।
स्वचलित झांकियां होंगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
हर साल की तरह इस बार भी आकर्षक स्वचलित झांकियां एवं लाइट एण्ड साउण्ड शो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री हनुमान चालीसा का पाठ सभास्थल पर किया जायेगा। 12 प्रखण्डों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए रूट का निर्धारण किया जा चुका है। शोभायात्रा तय रूट से होते हुए रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचेंगी।
इन रास्तों से होकर निकलेगीं अलग-अलग झांकियां
शोभा यात्रा के दौरान निकाली गई झांकियों में घासीदास नगर, हाउसिंग बोर्ड, फौजीनगर, छावनी, नन्दनी रोड, श्रमिक नगर, शंकर नगर, शांति पारा, बैकुण्ठ धाम, मछली मार्केट, सुभाष नगर, वार्ड-39 की भगवान चतुर्भुजी शोभायात्रा शामिल हैं। इसी तरह ननकट्टी, कचान्दूर, करंजा, बासीन, समोदा, भटगाँव, गनियारी, नगपुरा, मालूद, चिखली, खपरी, बेलोदी, जेवरा-सिरसा सहित कोहका जुनवानी, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसानाला, कृष्णानगर, वैशाली नगर, रामनगर, रावणभाठा सुपेला की मां बम्लेश्वरी शोभायात्रा एवं कोकडी, कोडिया, हनोद, खम्हरिया, धनोद, जोरातराई, डुन्डेरा, पतोरा, उतई, नेवई बस्ती, मरोदा स्टेशन, महुवारी, मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली, प्रगति नगर, रूआबांधा बस्ती, रुआबांधा सेक्टर, एच.एस.सी.एल कालोनी, हुड़को, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-5 से सेक्टर-1 तक की मां दंतेश्वरी शोभायात्रा पावर हाऊस रामलीला मैदान में शाम 7.30 बजे पहुंचेगी। जहां झांकियों का प्रदर्शन, अखाडे, पंथीनाचा, राउत नाचा, भजन संध्या तथा धर्म सभा के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
दिखती है हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल
गुरुवार शाम 4 बजे से श्रीराम उत्सव समिति द्वारा सूर्य नगर कैंप 2 भिलाई से रामनवमी का भव्य जुलूस निकलेगा यह जुलूस सूर्य नगर होते हुवे जलेबी चौक लिंक रोड से होकर कैंप 2 बाकी इलाको से गुजरेगा। इस दौरान यहां हर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल देखने को मिलती है। हर साल की तरह इस बार भी मुस्लिम भाइयों के द्वारा जुलूस में शामिल भक्तों को शरबत पिलाया जाएगा और फल वितरित किया जाएगा। इस नेक कार्य में यहां के राहुल सोनकर, मोहम्मद राज, सोनू यादव, शुभम सोनकर, पी दुर्गा सहति रहवासियों का विशेष योगदार रहता है।