सुपेला से गदा चौक तक नहीं लगेगा जाम:निगम ने सड़क किनारे मार्किंग की, इसके अंदर ही लगेंगी दुकानें

सुपेला से गदा चौक तक नहीं लगेगा जाम:निगम ने सड़क किनारे मार्किंग की, इसके अंदर ही लगेंगी दुकानें

भिलाई: भिलाई की सबसे बिजी रोड सुपेला से गदा चौक तक अब संडे के दिन जाम नहीं लगेगा। भिलाई नगर निगम मे इसके लिए रणनीति बनाई है। निगम ने सड़क के दोनों तरफ मार्किंग कर दी है और निर्देश दिया है कि उसके बाहर एक भी दुकान या ठेला नहीं लगेगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिक निगम भिलाई ने सुपेला से लेकर गदा चौक तक एक बार फिर ट्रैफिक क्लियर करने का अभियान चलाया है। संडे मार्केट लगने से एक दिन पहले शनिवार को निगम इस सड़क के दोनों तरफ मार्किंग करवाई है। रविवार को दुकानों को व्यवस्थित कराने के लिए निगम की टीम मौजूद रहेगी। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने निर्देश दिया है कि अगर कोई भी दुकानदार निर्देश का पालन नहीं करता तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाए।

इस कार्रवाई से एक दिन पहले शनिवार शाम को निगम के जोन एक नेहरू नगर और जोन 2 वैशाली नगर की टीम संयुक्त रूप वहां पहुंची। टीम ने रोड किनारे मार्किंग करते हुए सभी ठेले और दुकानों को मार्किंग के भीतर दुकान लगाने की समझाइश दी। कार्रवाई के दौरान जोन आयुक्त राजेंद्र नायक के साथ कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता आर एस राजपूत, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू और जेपी तिवारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

व्यापारियों ने भी किया निगम की टीम का सहयोग

सुपेला रोड के किनारे व्यावसाय करने वाले व्यापारियों ने निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने निगम की टीम का सहयोग करते हुए अपनी दुकानों को खुद मार्किंग के अंदर किया। इस दौरान कुछ दुकान संचालकों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। इस पर निगम की टीम ने उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। 5 व्यापारियों से लगभग 11000 रुपए जुर्माना वसूला गया।

संडे के दिन नहीं रहती पैर रखने तक की जगह

सुपेला में रविवार को काफी बड़ा बाजार लगता है। इसमें काफी भीड़ होती है। इस दौरान बाहर से आए दुकानदार सड़क तक अपनी दुकान लगा लेते हैं। जो जगह बचती है उसमें लोग गाड़ी पार्क कर देते हैं और ठेले वाले खड़े हो जाते हैं। इससे यहां सुबह से लेकर देर शाम तक इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं होती। इसके कारण ट्रैफिक की समस्या होती है। वाहनों को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राहगीर भी परेशान होते हैं।