कैमरे की नजर से छत्तीसगढ़ की संस्कृति: विनय शर्मा की फोटोग्राफी प्रदर्शनी ने मन मोहा
नेहरू आर्ट गैलरी में "दृष्टिकोण" एकल छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन, कला, संस्कृति और प्रकृति की झलकियों से सजी विनय शर्मा की अनोखी प्रस्तुति
भिलाई के सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं पत्रकार विनय शर्मा द्वारा "दृष्टिकोण" शीर्षक से एकल फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति, साहित्य और प्राकृतिक सौंदर्य को बेहद खूबसूरती से कैमरे की नजर से दर्शाया गया।
भिलाई। नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में वरिष्ठ छायाकार और पत्रकार विनय शर्मा की एकल छायाचित्र प्रदर्शनी "दृष्टिकोण – कैमरे की नजर से" का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में उन्होंने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, पारंपरिक कलाओं, साहित्यिक गतिविधियों और प्राकृतिक सौंदर्य को अपनी लेंस के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
विनय शर्मा ने दशकों तक दैनिक भास्कर, देशबंधु, हरिभूमि और नई दुनिया जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में बतौर फोटो पत्रकार कार्य किया है। उनके कैमरे से निकली हर तस्वीर न केवल दृश्य का दस्तावेज़ है, बल्कि भावनाओं, कहानियों और सामाजिक संदर्भों की भी झलक देती है।
प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों की तस्वीरों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। ग्रामीण जीवन की सादगी, त्योहारों की रंगीनियाँ, मंदिरों की स्थापत्य कला और प्राकृतिक दृश्यों की सजीव प्रस्तुति ने हर किसी का ध्यान खींचा।
फोटोग्राफी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और जनमानस तक पहुँचाने का यह प्रयास कला प्रेमियों और सामाजिक चिंतकों दोनों के लिए प्रेरणादायक रहा।