मन की बात कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह: ब्रजेश बिचपुरिया बोले- प्रधानमंत्री की बातें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
सेक्टर-6 अग्रसेन भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने सुना प्रसारण
- सांसद विजय बघेल और ब्रजेश बिचपुरिया रहे मुख्य अतिथि
- बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने लिया हिस्सा
भिलाई के सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो वार्ता "मन की बात" कार्यक्रम का प्रसारण सुना गया। भाजपा जिला संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रजेश बिचपुरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के संदेशों से प्रेरणा ली।
भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को भिलाई के सेक्टर-6 अग्रसेन भवन में "मन की बात" कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल और पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रजेश बिचपुरिया शामिल हुए।
ब्रजेश बिचपुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मन की बात" युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है और समाज के हर वर्ग को सकारात्मक दिशा देती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र साहू, संजय दानी, सरला आचार्य, तुलसी साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने देशहित और सामाजिक उत्थान से जुड़े प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और प्रेरणा ली।
suntimes 