लायंस क्लब पिन्नाकल भिलाई ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित
सामान्य सभा में डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई शुभकामनाएं, हाउजी और गेम्स से हुआ आयोजन में उत्साह

भिलाई। लायंस क्लब पिन्नाकल भिलाई ने जुलाई माह की सामान्य सभा में अन्तरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में क्लब से जुड़े चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने अपने सेवाभावी डॉक्टर्स का अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।
लायंस क्लब पिन्नाकल भिलाई द्वारा जुलाई माह की सामान्य सभा में अन्तरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर क्लब से जुड़े चिकित्सकों का सम्मान किया गया। क्लब को समय-समय पर अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स—डॉ. रीना बैनर्जी, डॉ. अनीता भट्टाचार्य और डॉ. वनिता राठौर—को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए केक काटने की रस्म अदा की गई तथा डॉक्टरों के मनोरंजन हेतु हाउजी और विभिन्न गेम्स का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष अंजना विनायक, सचिव निधि कुमार, कोषाध्यक्ष शोभा जामुलकर सहित सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना के साथ हुई, जिसे डॉ. वनिता राठौर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन लायन मीना सिंह ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सरिता राठौर द्वारा किया गया। उपस्थित सभी डॉक्टर्स को खेलों में शामिल कर डॉ. अनीता भट्टाचार्य ने मनोरंजन को ऊंचाई दी।
इस अवसर पर क्लब की चार्टर्ड अध्यक्ष विभा भूटानी ने डॉक्टरों के निःस्वार्थ सेवाभाव और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज की रीढ़ बताया।