सुपेला अंडर ब्रिज में ऑयल टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला
फायर ब्रिगेड की फुर्ती से टला खतरा, प्रशासन ने ट्रैफिक बदला
भिलाई। मंगलवार देर रात भिलाई के सुपेला रेलवे अंडर ब्रिज में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ऑयल से भरा टैंकर तेज रफ्तार में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तेल का रिसाव होने लगा और गैस बनने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फोम स्प्रे कर रिसाव को नियंत्रित किया। एहतियातन ब्रिज के उस हिस्से को बंद कर दिया गया है, जबकि पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्ग से गाड़ियों की आवाजाही चालू रखी है। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, और प्रशासन अब टैंकर को हटाने में जुटा हुआ है।