विश्व एड्स दिवस पर दुर्ग में जनजागरूकता रैली, स्वास्थ्य विभाग ने दिया सुरक्षित जीवन का संदेश
जिला अस्पताल परिसर से निकली रैली; डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने एड्स/HIV से बचाव, रोकथाम और जांच की जानकारी दी
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय दुर्ग में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें चिकित्सा कर्मियों और छात्रों ने शहरवासियों को HIV से बचाव, समय पर जांच और भ्रांतियों से दूर रहने का संदेश दिया।
दुर्ग, 1 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय दुर्ग में शुक्रवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की शुरुआत अस्पताल परिसर से निकाली गई रैली के साथ हुई, जिसमें डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मेडिकल छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से HIV/एड्स के बचाव, रोकथाम और नियमित जांच की जरूरत संबंधी संदेश दिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि HIV संक्रमण का समय पर पता चलने और सही उपचार मिलने पर संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ और सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। उन्होंने सुरक्षित संबंध, जागरूकता और समाज में फैली गलतफहमियों को दूर करने पर खास जोर दिया।
जिला अस्पताल प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और एड्स से जुड़ी अफवाहों से दूर रहें। अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और संक्रमण को रोकने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।
suntimes 