बीजापुर बॉर्डर पर बड़े मुठभेड़ की खबर: 3 नक्सली ढेर, जंगल में अभी भी फायरिंग जारी

बीजापुर बॉर्डर पर बड़े मुठभेड़ की खबर: 3 नक्सली ढेर, जंगल में अभी भी फायरिंग जारी

अन्नाराम-मरीमल्ला के जंगल में पुलिस-नक्सली आमने-सामने; मद्देड एरिया कमेटी से मुठभेड़, हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन तेज

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कार्रवाई में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने मौके से हथियार बरामद किए हैं और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बीजापुर के अन्नाराम और मरीमल्ला के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी से चल रही है। सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

अचानक हुई इस कार्रवाई से नक्सली जंगल में अलग-अलग दिशाओं में भागने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं फोर्स ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ क्षेत्र दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है, जिसके कारण ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। जवान लगातार आगे बढ़ते हुए क्षेत्र की सर्चिंग कर रहे हैं और नक्सलियों के सभी ठिकानों का पता लगाया जा रहा है।

फोर्स की इस कार्रवाई से नक्सली तंत्र को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबल और पुलिस के शीर्ष अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। माना जा रहा है कि स्थिति साफ होने के बाद मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान और बरामद हथियारों के संबंध में विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।