सचिन पायलट ने दुर्ग में भरी हुंकार, वोरा निवास पर परिवार संग हुए आत्मीय क्षण
हिंदी भवन में आमसभा से कार्यकर्ताओं में भरा जोश, मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शांति देवी से की भावुक भेंट
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट शुक्रवार को "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान के तहत दुर्ग पहुँचे। आमसभा को संबोधित करने के बाद वे सीधे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निवास पहुँचे, जहाँ उन्होंने परिवार के साथ आत्मीय मुलाक़ात की। इस दौरान श्रद्धांजलि और पुराने रिश्तों की यादों ने वातावरण को भावुक बना दिया।
दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट शुक्रवार को "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान के तहत दुर्ग पहुँचे। शहर के मध्य हिंदी भवन के सामने आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर नागरिक को सजग रहना होगा। उनके जोशीले संबोधन ने कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।
वोरा निवास पर आत्मीय मुलाक़ात
सभा के उपरांत सचिन पायलट दुर्ग स्थित वोरा निवास पहुँचे। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें भावपूर्ण नमन किया। इसके बाद उन्होंने स्व. वोरा जी की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी वोरा से भेंट की।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अरुण वोरा और अरविंद वोरा ने उनका आत्मीय स्वागत किया। अरुण वोरा ने स्मृतियाँ साझा करते हुए कहा कि सचिन पायलट जी के पिताजी, स्व. राजेश पायलट जी भी उस दौर में दुर्ग आए थे, जब मोतीलाल वोरा जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। राजेश पायलट उस समय केंद्र में परिवहन मंत्री थे और उन्होंने दुर्ग शहर के विकास कार्यों के लिए कई स्वीकृतियाँ दी थीं।
उन्होंने आगे कहा कि आज सचिन पायलट जी के आगमन से युवाओं में नया उत्साह है। “जिन युवाओं ने उन्हें अब तक सिर्फ सोशल मीडिया और समाचारों में देखा था, वे आज आमने-सामने मिलकर रोमांचित हैं।”
परिवार से मुलाक़ात के दौरान आत्मीय क्षण तब बना, जब सचिन पायलट ने शांति देवी जी को परिचय देते हुए कहा – “मैं सचिन पायलट हूँ।” इस पर शांति देवी जी भावुक होते हुए मुस्कुराईं और बोलीं – “मैं आपके पिताजी को अच्छी तरह जानती थी... और आपको भी पहचानती हूँ।” यह क्षण पूरे वातावरण को भावनाओं से भर गया।
इस दौरान परिवार की अन्य सदस्याएँ श्रीमती लक्ष्मी वोरा, श्रीमती मंजन वोरा, सुमित वोरा, मिमांसा वोरा, संदीप वोरा और ऋषिका वोरा भी उपस्थित रहीं। सभी ने आत्मीय संवाद कर पुराने रिश्तों की यादों को ताज़ा किया।
कांग्रेस दिग्गजों की मौजूदगी
सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी वोरा निवास पहुँचे। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
suntimes 