स्व. वीरा सिंह की छठवें पुण्यतिथि पर सभी ने दी उन्हे सच्चे मन से श्रद्धांजलि
इंद्रजीत सिंह ने पिता के सेवा-संस्कार को आगे बढ़ाया, जरुरतमंदों के लिए व्हीलचेयर, सिलाई मशीन व चेक वितरण
एसबीएस हॉस्पिटल, फलमंडी पावर हाऊस के सामने स्व. वीरा सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। उनके पुत्र एवं एचटीसी डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस अवसर पर शव वाहन व दो बॉडी फ्रिजर समाज को समर्पित किए। कार्यक्रम में गुरुद्वारा नानकसर के ज्ञानी परवीन सिंह की मौजूदगी में अरदास से शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज प्रमुख, चिकित्सक, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और युवाजन शामिल हुए।
भिलाई। स्वर्गीय वीरा सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को एसबीएस हॉस्पिटल, फलमंडी पावर हाऊस के सामने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा नानकसर के ज्ञानी परवीन सिंह की मौजूदगी में अरदास से हुई। सभी उपस्थित लोगों ने स्व. वीरा सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
सर्वसमाज कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एचटीसी डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने पिता के संघर्षपूर्ण जीवन और समाज सेवा की परंपरा को याद करते हुए कहा कि “मेरे पिता हमेशा सच्चे दिल से मदद करने की सीख देते थे। उनकी प्रेरणा से ही हम समाजहित में कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि पहली पुण्यतिथि पर गुरुद्वारा नेहरू नगर में 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया गया था, वहीं इस बार श्रद्धांजलि स्वरूप एक शव वाहन और दो बॉडी फ्रिजर समाज को समर्पित किए गए। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।
इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा अब तक सौ से अधिक जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराया गया है। मेधावी विद्यार्थियों की फीस भरने से लेकर नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी काम जारी है। संस्था लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार कर रही है।
इस अवसर पर एसबीएस हॉस्पिटल में गरीब मरीजों को डायलेसिस सुविधा नि:शुल्क देने की घोषणा की गई। अस्पताल को जल्द ही सौ बेड का विस्तार कर डॉयग्नोस्टिक सेंटर व मेजर सर्जरी की सुविधाओं से लैस करने की योजना भी साझा की गई।
कार्यक्रम में डॉ. वैभव रानी, डॉ. पवन देशमुख, डॉ. कृतिका दास, डॉ. प्रतीक्षा राठी और डॉ. राहुल ठाकुर सहित कई चिकित्सकों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के चेयरमेन जसबीर सिंह चहल, महासचिव गुरनाम सिंह, भाजपा नेता प्रवीण पांडे और अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, सिलाई मशीन और आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
suntimes 